Monday, 21 December 2015

हमैं ना पसंद २५ Dec

🙏🏻 एक नम्र निवेदन 🙏🏻
सभी सनातनी वैष्णवों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि इस बार क्रिसमस ( 25 दिसंबर ) पर अपने क्षेत्र के किसी भी मंदिर में विराजमान ठाकुर जी को क्रिसमस की ड्रेस (सांताक्लाज़ वाली) ना पहनाएं
ये हमारे सनातन हिन्दू धर्म के खिलाफ है.....!!
आखिर आप लोग क्यों व कैसे भूल जाते हैं कि हम श्रीराम व श्रीकृष्ण के वंशज हैं ना कि सूली पर लटके हुये ईसा मसीह के.....
क्या कभी आपने ईसाईयों को देखा है जन्माष्टमी, रामनवमी, शिवरात्रि, नवरात्र इत्यादि त्यौहारों पर मन्दिरो में आकर तिलक लगाकर घंटी बजाते हुये ? जो हम चर्चों में जाकर मोमबतियाँ जलायें ..... ???
सोच आपकी फैसला भी आपका.....!!
याद रखो हमारी एकता ही भक्ति की निशानी है ।।
अगर आप सच्चे सनातनी वैष्णव देशभक्त हैं तो इस मैसेज को हर भारतीय सनातनी हिन्दू तक शेयर करें ।।
ये देश हमारा है ना कि उनका जिश्ने हमै गुलाम बना के रखा
‪#‎फिरभीदिलहैहिन्दुस्तानी‬

No comments:

Post a Comment